श्रद्धालुओं ने किया दिव्य अनुभव, 32वें माँ शारदा श्रृंगार महोत्सव में हजारों ने मत्था टेका



जौनपुर/नगर:
 शास्त्री नगर (परमानतपुर) स्थित माँ शारदा शक्तिपीठ, मैहर मंदिर में 32वां श्री माँ शारदा श्रृंगार महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय महोत्सव ने जौनपुर में श्री माँ शारदा शक्तिपीठ की आध्यात्मिक चेतना का विस्तार किया, जहाँ माता के दर्शन और प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।



अखंड रामायण पाठ के बाद महोत्सव के दूसरे दिन माता की मंगला आरती के साथ 56 भोगों द्वारा माता का श्रृंगार किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में माता का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर की सजावट फूल-मालाओं और विद्युत झालरों से की गई थी, जिससे उसकी भव्यता और भी बढ़ गई।


माँ शारदा मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की दिव्य झाँकियाँ और सनातन संस्कृति के प्रचार हेतु पूर्वांचल के प्रमुख कलाकारों ने भजन और भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां दी। ट्रस्ट परिवार की वरिष्ठ महिला ने भक्ति संगीत कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ शारदा के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया । कलाकारों में राहुल पाठक, सविता पाठक, गुलाब रही, आशीष पाठक अमृत, सविता अंशुमान, अवधेश पाठक,  कुसुम लता, राजेंद्र राज, दीपक पाठक और अन्य शामिल थे। श्रद्धालुओं ने इन भक्ति गीतों पर तालियाँ बजाकर आनंद लिया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। महोत्सव के आयोजक और ट्रस्टी रविकांत जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

संत राधेश्याम गुप्त जी की अटूट भक्ति, शक्ति स्वरूपा माता मिथिलेश कुमारी जी के त्याग और महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल के अथक प्रयासों ने इस शक्तिपीठ को सनातन संस्कृति के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस महोत्सव में शामिल गायकों और म्युजिशियनों को ट्रस्टी परिवार से सुशील जायसवाल एवं परिवार जन के साथ माता की चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार के आशुतोष जायसवाल, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल और कवि जायसवाल उपस्थित थे।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर 

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने