शारदा प्रवाह, जौनपुर। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान स्ववित्तपोषित गीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 25 मई 2022 से 14 जून 2022 तक, समय प्रातः 7:00 से 10:00 स्थान बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में हो रहा है। प्रशिक्षक रविकांत जायसवाल (कलाविद) के द्वारा सिखाया जाना है। संस्कार भारती जौनपुर के अध्यक्ष- डॉ.ज्योति दास और महामंत्री- अमित गुप्ता (अंशू) ने बताया कि इस गीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए कनिष्ठ वर्ग 10 से 17 वर्ष तक एवं वरिष्ठ वर्ग 18 से 25 वर्ष तक और पंजीकरण शुल्क 500/- देना होगा। प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न होने पर प्रर्दशनी का अयोन किया जायेगा। इसके अलावां कत्थक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाल का आयोजन राष्ट्रीय कत्थक संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण उसी समय और दिनांक को होगी। अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं 87958 21004, 98390 09496
राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान गीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
by RAVIKANT JAISWALशारदा प्रवाह
-
0
