रोटरी क्लब जौनपुर ने अपनी महिला संगठन इन्नर व्हील क्लब के साथ संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित वैश्विक स्तर पर ख्यातिलब्ध संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने अपनी महिला संगठन इन्नर व्हील क्लब के साथ संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष श्याम वर्मा के कुशल निर्देशन में सत्र 2024-25 कार्यकाल के प्रथम दिवस पर लाइन बाजार स्थित आई एम ए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम वर्मा जी ने बताया कि रोटरी संस्था का मूल मंत्र स्वयं से बढ़कर मानव सेवा है और इस को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से कार्यकाल के प्रथम दिन रक्तदान जैसे महादान शिविर का आयोजन किया जाता है और इसी कड़ी में इस वर्ष भी इसे और बड़ा स्वरूप देते हुए इन्नर व्हील की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती ममता मिश्रा के सशक्त निर्देशन में महिला शक्ति को जोड़ते हुए 20 यूनिट रक्तदान के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । इस अवसर पर ब्लड डोनेशन चेयरमैन डॉक्टर अज़हर जाफरी ने कहा कि आज जब हम विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश के रूप में जाने जाते है वही रक्तदान की बात आने पर हम समाजिक तौर फैली हुई भ्रांतियों की वजह से इस मुद्दे पर काफी पीछे है । उन्होंने बताया कि आज च्युकि डॉक्टर्स डे व सी ए डे जैसा महत्वपूर्ण अवसर है ऐसे में रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान कर लोगो को जागरूक करना अति पुनीत कार्य है और यह कार्यक्रम समय समय पर पूरे वर्षपर्यंत किया जायेगा । शिविर का उद्घाटन आई एम ए अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरुण मिश्र जी द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है एक यूनिट रक्त से कम से कम 3 जिंदगियां बचाई जा सकती है एवं प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। आई एम ए सचिव डॉक्टर ए के मौर्य ने बताया कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से व्यक्ति का शरीर आंतरिक तौर पर और भी स्वस्थ होता है और हृदय रोग इत्यादि जैसी बीमारियों से भी बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आई एम ए द्वारा नियमित तौर पर रक्तदान जैसा कार्य करने हेतु रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि एवं निवर्तमान सचिव विवेक सेठी जी को सम्मानित कर रहा है। इन्नर व्हील अध्यक्ष श्रीमती ममता मिश्र जी ने कहा कि इस नेक कार्य से सत्र की शुरुआत करना स्वयं में एक सुखद अनुभूति देता है और आज जब महिलाएं हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ रही है तो रक्तदान के क्षेत्र में पीछे क्यों रहना उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से महिलाओं को भी भविष्य में रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि रक्तदाताओं की संख्या बढ़ सके और अधिक से अधिक मानव सेवा हो सके । इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी व इन्नर व्हील अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर अरुण मिश्र, डॉक्टर ए के मौर्य, डॉक्टर शैलेश सिंह ,डॉक्टर अजहर जाफरी व सीए सूजीत अग्रहरि जी को सम्मानित किया गया।अंत मे सचिव शिवांशु श्रीवास्तव जी व श्रीमती संध्या सिंह द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ ए ए जाफ़री, डॉ शैलेश सिंह, डॉ बृजेश चौधरी, डॉ अच्युतानंद कौशिक, डॉ अजय पांडेय, संदीप सेठ, रविकान्त जायसवाल, अमित पांडेय, संजय जायसवाल, सुजीत अग्रहरि, विवेक सेठी, नवीन सिंह, कपिल गुप्ता, के के मिश्र, कुंवर शेखर गुप्ता उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Blood Donation
Rotary
Rotary club Jaunpur
Rotary International District 3120
