जौनपुर: जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन जेसीआई चेतना द्वारा लगाया मधुमेह जांच शिविर से लाभ



शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर। जेसीआई चेतना की अध्‍यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रस्तोगी हॉस्पिटल में लगाया गया डायबिटीज एवं हेल्थ चेकअप कैंप और गया | जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन डॉ. विकास रस्तोगी की निगरानी में रस्तोगी अस्पताल में सबह से कैंप का शुभारम्भ किया गया है। कैंप का शुभारम्भ जेसीआई वीक की चेयरपर्सन जेसी सोनी जायसवाल ने अपना मधुमेह की जांच कर के किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने कहा की "यह निशुल्क कैंप लोगो की सहायता के लिए लगाया गया है। आज के दिन कोई भी यहां आके कैंप का लाभ ले सकता है। यदि हम सब स्वस्थ रहेंगे तो राष्टृ का विकास कर पाएंगें।"

उक्त अवसर पर संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी मेघना रस्तोगी वह अन्य सदस्यों में जेसी ममता केसरवानी, जेसी अलका उपाध्याय, जेसी रिंकी जैसवाल, जेसी शालिनी सेठ उपस्थित रही |


शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने