जौनपुर। दिवाली के शुभ अवसर पर श्री मां शारदा शक्तिपीठ ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय लोगों को अनाज एवं मिठाई बाटे गये। अनाज एवं मिठाई बांटने के लिए ट्रस्ट परिवार के बच्चों ने अपनेे हाथों उन सभी को दिया गया। इस अवसर पर रविकांत जायसवाल (कलाविद), आशुतोष जायसवाल, सुशील जायसवाल, रोहित जयसवाल भी उपस्थित थे। मंदिर प्रबन्धक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि इस कार्य को लेकर बच्चों में काफी उत्साह थी। बच्चों ने अपने से ही अनाज का पैकेट को ले कर पैक कर बाटने के लिए सुबह से तैयार थे। ट्रस्ट व ट्रस्ट परिवार को उन सभी गरीब असहाय महिलाओं को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
जौनपुर : मां शारदा शक्तिपीठ ट्रस्ट द्वारा लोगों को अनाज एवं मिठाई बांटी गई
by RAVIKANT JAISWALशारदा प्रवाह
-
0