जौनपुर। पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित शहर के आकर्षण का केन्द्र लोहिया पर्यावरणीय पार्क में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास व मनोरंजन को ध्यान मे रखते हुए दोपहर 2 बजे से शायं 7 बजे तक एक शाम बच्चो के नाम थीम आधारित बाल मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चो की संगीत, नृत्य, क्विज, पेन्टिंग प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए खुली प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया जा रहा है, प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं, प्रतियोगिता पुर्णतः निःशुल्क है जो भी इच्छुक बच्चा बाल मेला प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो अपना पूरा विवरण 8303780008 पर 13 नवम्बर सायं 6 बजे तक भेज कर पंजीकरण करा सकता है, बाल मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव ने बाल दिवस के दिन पार्क में प्रवेश निःशुल्क करने का निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे आयोजन समय समय पर अवश्य होने चाहिए जिससे बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं निखारने के लिए पब्लिक मंच मिलता रहे, उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर श्री मनीष कुमार वर्मा एवं प्रतिष्ठित लेखिका आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डाॅ अंकिता राज जी का आगमन हो रहा है, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर अध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता ने बाल मेला के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा है कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के अनमोल रत्न, भावी कर्णधार बच्चो को उनके सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यो से परिचित कराने के साथ उन्हे एक पब्लिक मंच प्रदान करना व उन्हे समाज से जोड़ना भी है, जिससे वे अपने जीवन को सरल सुगम व सफल बना सकें। सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विकास के साथ-साथ, स्वास्थ्य जागरुकता, जन जागरुकता लिए प्रतिपल संकल्पित सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब, जौनपुर द्वारा आयोजित बाल मेला कार्यक्रम में बच्चो के साथ साथ अभिभावक का भी पार्क में प्रवेश निःशुल्क रहेगा, आपकी उपस्थिति व सहभागिता बच्चो के सर्वांगीण विकास के साथ साथ, आयोजको व संस्था के सदस्यो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
लोहिया पर्यावरणीय पार्क : 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन
by RAVIKANT JAISWALशारदा प्रवाह
-
0
