जेसीआई जौनपुर ने दिव्यांग बच्चों को बांटा ऊनी वस्त्र

जौनपुर। गुरु गोविंद सिंह के साहबजादो की शहादत के दिवस पर ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेसीआई जौनपुर ने राजेश स्नेह ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों को ऊनी वस्त्र, स्वेटर व  जैकेट वितरित किया। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा जरूरतमंद व दिव्यांग बच्चों को ठंड से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र वितरित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, संस्था नियमित रूप से समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में अग्रणी रही है और आगे भी इस प्रकार के कार्य जारी रहेंगे। पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जयसवाल ने गरीब और दिव्यांग बच्चों में ऊनी वस्त्र वितरण को नेक व पुनीत कार्य बताया वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ जी ने मानवता की सेवा को जीवन का सर्वोत्तम कार्य बताते हुए उक्त कार्य की सराहना की। समाजसेवी उर्वशी सिंह ने कहा जेसीआई जौनपुर हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है तथा संस्था से हम लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है। उक्त अवसर पर जोन अधिकारी धर्मेंद्र सेठ, पूर्व अध्यक्ष संदीप पांडे, राकेश जायसवाल संस्था उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सौरभ बरनवाल, दिलीप जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राजेश स्नेह ट्रस्ट के संस्थापक राजेश जी, राम जी, राजेश गुप्ता, मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर मोहम्मद मुजम्मिल, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था सचिव आकाश केसरवानी ने किया। कार्यक्रम निदेशक रंजीत सिंह सोनू ने  सभी आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने