लायन्स क्लब जौनपुर हर्षोल्लास से मनाया नया वर्ष

जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा नव वर्ष अभिनन्दन समारोह धूम धाम से स्थान नन्द खाना खजाना कुत्तुपुर पर आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता व संगीता गुप्ता ने  अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर बच्चों, महिला पुरुष व कपल्स के लिए आकर्षक गेम्स हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागी पूरे जोश हौसले के साथ सहभागिता कर रहे थे, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें डा मदन मोहन वर्मा, कविता वर्मा, संजय क्लपना सिंघानिया, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, मिदहत फात्मा, पूजा त्रिपाठी, माया टंडन, हेमा श्रीवास्तव, नीरज शाह, अनिल गुप्ता, आदित्य साहू रहे। बच्चों की कुर्सी प्रतियोगिता में हुसैन मुस्तफा वजी प्रथम, यश शाह दिवतीय, विकास गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। सदस्यों द्वारा गाया गया गीत संगीत लोगों को खूब लुभा रहा था। आभार संयोजक अरुण त्रिपाठी, डा अजीत कपूर, डा वी एस उपाध्याय डा एन के सिन्हा,  ने आभार व्यक्त किया। संचालन शकील अहमद, अज़मत जबी ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन, सचिव राजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, गोपीचंद साहू, राधेरमण जायसवाल, मदन गोपाल गुप्ता, नरेश सेठ, शत्रु धन मौर्य, संजय श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता ममता उपाध्याय, ज्योति कपूर, शर्मिला सिंहा, राम कुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, शिवानन्द अग्रहरि, परमजीत सिंह, राजन बैंकर, सोनी जायसवाल, राकेश जायसवाल, अश्वनी बैंकर, रंजीत सिंह, संजीव मौर्या,  सुधारानी आदि उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने