जौनपुर । तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (टीडीएमसी) राजेपुर धर्मापुर जौनपुर पर 74वां गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि श्री टी पी सिंह (सहायक कमिश्नर) एवं डॉ० (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा गरीबी, शिक्षा, सोशल मीडिया, देश प्रेम, पर्यावरण, आज की बेटियों आदि ज्वलंत विषयों पर बड़े सुंदर ढंग से मंचन किया गया।इस समारोह में जेसीआई एवं लायंस क्लब (क्षितिज) जौनपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा स्कूल के समस्त अध्यापक गण तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन 11th क्लास की छात्राओं ने किया।
जौनपुर । तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (टीडीएमसी) राजेपुर धर्मापुर जौनपुर पर 74वां गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि श्री टी पी सिंह (सहायक कमिश्नर) एवं डॉ० (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा गरीबी, शिक्षा, सोशल मीडिया, देश प्रेम, पर्यावरण, आज की बेटियों आदि ज्वलंत विषयों पर बड़े सुंदर ढंग से मंचन किया गया।इस समारोह में जेसीआई एवं लायंस क्लब (क्षितिज) जौनपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा स्कूल के समस्त अध्यापक गण तथा अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन 11th क्लास की छात्राओं ने किया।