जेसीआई जौनपुर ने मकर संक्रांति पर लाई, चूड़ा और पतंग का किया वितरण




शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर । जेसीआई की जेजे विंग द्वारा मकर संक्रांति का त्यौहार मोहल्ला तूतीपुर, ताड़तला मे गरीब व जरूरत मंद बच्चों के बीच लाई, चूड़ा और पतंग का वितरण करके मनाया। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया मकर संक्रांति को स्नान और दान का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन तीर्थों एवं पवित्र नदियों में स्नान का बेहद महत्व है साथ ही तिल, गुड़, खिचड़ी, फल एवं राशि अनुसार दान करने पर पुण्य की प्राप्ति


होती है। ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन किए गए दान से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं। ऐसी धारणा है कि इस अवसर पर दिया गया दान सौ गुना बढ़कर पुन: प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संयोजन जेजे विंग के आयुष जयसवाल पुत्र श्री सर्वेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल, हाफिज शाह, प्रदीप सिंह, आरिफ अंसारी, अजय नाथ जयसवाल, मनीष विशाल तिवारी, राज साहू, जेजे आरना केशरवानी मौजूद रही। सचिव आकाश केसरवानी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।



शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने