- कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोंचारण द्वारा की गई।
- दो छोटे बच्चों को बिना गर्म कपड़े के देख तुरन्त गर्म वस्त्र खरीद कर पहनाया गया
जौनपुर। व्यक्तित्व विकास को समर्पित शहर की ख्यातिलब्ध संस्था जेसीआई क्लासिक ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी शिवम सिंह के कुशल निर्देशन में अहियापुर स्थित जे सी आई बालवाड़ी विद्यालय परिसर में भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेसी प्रदीप उपाध्याय जी द्वारा मंत्रोंचारण द्वारा की गई। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता जी ने उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘सन 2017 में जब संस्था की स्थापना हुई तब से ले कर आज तक विगत 6 वर्षों में संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को मानव सेवा में समर्पित कार्याें जैसे कम्बल वितरण, कपड़ा वितरण, पुस्तक वितरण, भोजन वितरण अन्न वितरण का आयोजन कर के स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कुछ लोगों के साथ स्थापित हुई संस्था ने आज लगभग 60 सदस्य के साथ एक विशाल वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी श्याम जी सेठ ने कहा कि भूखे को भोजन कराने से बेहतर पुण्य और कुछ नही हो सकता है। इसके लिए अध्यक्ष जेसी शिवम सिंह जी समेत कार्यक्रम संयोजक विशाल गुप्ता जी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य जेसी श्रवण जी व जेसी अमित पांडेय जी द्वारा दो छोटे बच्चों को बिना गर्म कपड़े के देख तुरन्त गर्म वस्त्र खरीद कर पहनाया गया। संस्था अध्यक्ष शिवम सिंह जी ने स्थापना से ले कर विगत वर्ष तक के अध्यक्षों को माला पहना कर अभिनन्दन किया व आगे भी मानव सेवा को समर्पित कार्याे को करते रहने के प्रतिआपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अंत मे सचिव जेसी योगेश साहू जी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यो के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जेसी राजीव साहू, जेसी कार्तिक सेठी, जेसी आशीष गुप्ता, जेसी शुभम गुप्ता, जेसी रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

