शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.
- महोत्सव के एक दिन पहले प्रभु श्याम बाबा का शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें उर्दू बाजार स्थित गीतांजली परिवार ने स्वागत किया।
जौनपुर। उर्दू बाजार स्थित घनश्यामदास के अहाते में बाबा खाटूश्याम का किया गया भव्य श्रृंगार संकीर्तन में खाटूश्याम प्रभु का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहा। हर भजन पर तालियों से पंडाल गूंजता रहा। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से नगर के घनश्यामदास के बगीचे में रविवार को भक्ति गीतों के बीच श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्याम प्रभु खाटू की भव्य झांकी विदेश फूलों से सजाई गई। इस मौके पर खाटूश्याम को 56 भोग लगा कर भव्य आरती की गई। महोत्सव में कोलकाता के कारीगरों ने बाबा श्याम का श्रृंगार किया। इसके लिए कोलकाता और बंगलूरू के विदेशी फूल मंगवाए गए थे। बाबा श्याम को भजनों से रिझाने परविंदर पलक फतेहाबाद हरियाणा और प्रवेश शर्मा बीकानेर राजस्थान ने एक के बाद एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया।
वाराणसी से पधारे पुनीत जेटली एंड ग्रुप में बाबा श्याम के भजनों के बीच सभी को सराबोर कर दिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक चले सांस्कृतिक संध्या। इस मनोहारी कार्यक्रम श्री श्याम महोत्सव में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जहां बड़ी संख्या में नगर और आस पास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

