परीक्षा समाप्ति के बाद शोध परियोजना के विविध पहलुओं की जानकारी दिया : प्रो0 वन्दना दूबे


शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

जौनपुर | तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्ति के बाद द्वितीय सेमेस्टर कीे कक्षायें दिनांक 02 मार्च 2023 को प्रारम्भ हुयी। प्रथम दिन छात्रों को वृहद् शोध परियोजना पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। विभाग के सभी प्राध्यापक एक विशेष सत्र का आयोजन कर उन्हें शोध परियोजना के विविध पहलुओं की जानकारी दी और उन्हें पूरें उत्साह के साथ इसे पूर्ण करने के लिये प्रेरित किया। छात्रों के समक्ष आ रही समस्याओं को सुनकर उसका समाधान भी किया गया। छात्रों को चार समूहों में बांट कर प्रत्यके समूह के लिये एक निर्देश कि अपेक्षा से हो नियुक्त किया गया है। छात्रों से अपेक्षा की गयी हैे कि वे अपने सम्बन्धित निर्देशक के दिशा निर्देश में कार्य करते हुये समय के अन्दर शोध प्रबंध जमा कर दें। उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो0 वन्दना दूबे ने दी है।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने