रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा रक्तदान 13 मार्च से आरंभ

जौनपुर । रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर 13 मार्च से 19 मार्च तक सुबह 10:30 से आई एम ए ब्लड बैंक, लाइन बाजार, जौनपुर में एक हफ्ते का महादान सप्ताह का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी अपनी इच्छा अनुसार रक्तदान कर सकते हैं। रोट्रैक्ट क्लब हमेसा जरूरतमंद लोगों की जरूरत में उन्हें रक्त मुहैया कराता रहता है। क्लब के अध्यक्ष रो. कुँवर शेखर गुप्ता ने कहा कि "जरूरत आम जनमानस की, प्रयास हमारा और सहयोग जनता का" यही क्लब का उद्देश्य है। यह सभी के लिए इंसानियत का परिचय देने का एक मौका है।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने