जेसीआई क्लासिक ने चलाई एनएसएस छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

जौनपुर । नगर के मीरपुर इलाके में डॉक्टर अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के माध्यम से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जेसीआई क्लासिक द्वारा छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यशाला में निर्णय क्षमता के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई । जेसीआई की मंडल प्रशिक्षिका रिचा गुप्ता ने कहा प्रशिक्षण कार्यशाला व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा माध्यम है। संस्था अध्यक्ष जेसी शिवम सिंह ने कहा इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान संस्था द्वारा अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला चलाई जाएगी जिससे विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को बेहतरीन करने का प्रयास किया जाएगा। शिया डिग्री कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर व असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अवधेश जी ने कहा यह बेहतरीन संयोग है कि कॉलेज प्रशासन नगर में कार्यरत संस्थाओं के साथ मिलकर नई पहल की शुरुआत कर रही है क्योंकि सभी साथ मिलकर चलें तो जरूर ही कुछ नया इतिहास बनाएंगे। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता विकल्प शुक्ला श्याम जी सेठ व विद्यालय प्रशासन की तरफ से डॉ तस्लीम फातिमा डॉक्टर शादाब हैदर ऋषिकेश यादव हरेंद्र मौर्य राम आसरे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव योगेश साहू द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने