जौनपुर : जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया की कल दिनांक 28 अप्रैल को नगरपालिका जौनपुर क्षेत्र में निकलेगा भाजपा का विकास रथ यात्रा। उन्होंने आगे बताया की यह रथ यात्रा भण्डारी स्टॆशन से सुबह 7:30 बजे से रथ यात्रा निकलकर सुतहट्टी बाजार में पहुंचेगी जहां पर वहां पर उपस्थित महिलाओं द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया जायेगा उसके उपरान्त कोतवाली चौराहा पर पहुंचेगी वहां भी रथ यात्रा का फूल से स्वागत किया जायेगा उसके उपरान्त रथ यात्रा चहारसु चौराहा से होते हुये ओलन्दगंज से होते हुये रोडवेज तिराहा से होते हुये लाइन बाजार से होते हुये अंबेडकर तिराहा पर पहुंचेगी जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुनः कलेक्ट्रेट तिराहा होते हुये पुनः ओलन्दगंज चौराहा पर पहुंचेगी जहां पर उसका लगभग 10:30 बजे समापन होगा।
28 अप्रैल को जौनपुर निकाय चुनाव क्षेत्र में निकलेगी विकास रथ यात्रा
by RAVIKANT JAISWALशारदा प्रवाह
-
0