राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने सरोखनपुर और मुन्गर डीह में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया

Jaunpur। मूंगराबादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी कपिल मुनि गुप्ता के पक्ष में राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने सरोखनपुर और मुन्गर डीह में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये कहा की भाजपा ने अन्य सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं। देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से विकास का कार्य कर रही है अगर आप लोग भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का कार्य किया तो नगरपालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी जो बचा खुचा काम रहेगा वो मैं खुद आप लोग की दूर करूंगी तो मेरा वादा है कि शहर का ज्यादा से ज्यादा विकास का कार्य होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि पहले जब किसी के घर में तीन या चार बच्ची पैदा हो जाती थी तो उस घर के लोग दब जाते थे परन्तु मोदीजी और योगीजी के रहते हुये अब बच्चियों के शादी की चिन्ता नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब बच्चियों के शादी में पूरी चिन्ता मोदीजी और योगीजी कर रहे है।

मुगरा के प्रत्याशी कपिल मुनि गुप्ता ने कहा कि अगर आप लोग हमें और वार्ड के प्रत्याशी को जितायेगे तो नगरपालिका क्षेत्र में विकास कि गंगा बहा देंगे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने की। उक्त अवसर पर संतोष मिश्रा श्रीप्रकाश शुक्ला पिंटू सिंह मनोज द्विवेदी महेंद्र बिन्द आमोद सिंह राहुल दुबे श्रीप्रकाश शुक्ला देवेंद्र सिंह ओमप्रकाश बिन्द इन्द्र्सेन सिंह प्रमोद प्रजापति मनीष त्रिपाठी आशीष त्रिपाठी रमेश बिन्द सरोजा देवी आदि उपस्थित रही।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने