हर वर्ष भारत में 15 लाख लोगों की मौत खून की कमी से हो जाती है : उर्वशी सिँह

जौनपुर । विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सदस्यों ने  रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए भवन लाइन बाजार में आशीष श्रीवास्तव और मयंक नारायण श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न किया ! उर्वशी सिँह ने कहा कि लोग कहते हैं कि आज एक हाथ से करो तो दूसरे हाथ को पता नहीं चले, यह ब्लड वाले मामले में बिल्कुल भी सही नहीं होता है हमे लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि किसी की भी जान ब्लड के कारण ना हो, आज ब्लड की बहुत मांग बढ़ गयी है पर लोग इस मजबूरी को नहीं समझते हैं!  ट्रस्ट परिवार के लोगों ने बताया कि हमारा ट्रस्ट समय समय पर ऐसे बच्चों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करती है ताकि और लोग भी इस मुहिम से जुड़े! कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार से मुख्य रूप से दीपक श्रीवास्तव, विद्याधर राय विद्यार्थी, ज्ञान चंद गुप्ता आसिफ़ रजा, अंकित कुमार गुप्ता विक्की अग्रहरी और अन्य लोग उपस्थित रहे

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने