जेसीआई जौनपुर ने लगाया योग शिविर

जौनपुर। कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, और स्वस्थ मस्तिष्क दुनिया के किसी भी समस्या को बड़े ही आसानी से समाधान कर सकता है। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक योग शिविर का आयोजन जेसीआई जौनपुर द्वारा संस्थाध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह के अगुवाई में आर्य समाज मंदिर चहारसू चौराहा पर किया गया। श्री सिंह ने कहा कि शरीर को नियंत्रित, नियमित तथा अनुशासित करने का यह दुनिया का सबसे अच्छा उपाय है। जौनपुर के जाने-माने योग प्रशिक्षक भारतीय योग संस्थान जौनपुर आर्य समाज मंदिर ज़िला मंत्री श्री जयप्रकाश श्रीवास्तव जी एवं भारतीय योग संस्थान जौनपुर, आर्य समाज मंदिर केंद्रीय प्रमुख श्री जागेश्वर प्रसाद केसरवानी जी ने आये हुए सभी लोगों को योग कराया और उनसे होने वाले फायदे के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें  शरीर और आत्मा को एक रूप करना ही योग कहलाता है। मन को शब्दों से मुक्त करके अपने आपको शांति और रिक्तता से जोडने का एक तरीका है योग। पूर्व अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि योग समझने से ज्यादा करने की विधि है। योग साधने से पहले योग के बारे में जानना बहुत जरुरी है। योग के कई सारे अंग और प्रकार होते हैं, जिनके जरिए हमें ध्यान, समाधि और मोक्ष तक पहुंचना होता हैै। उक्त अवसर पर वरिष्ठ सदस्य जेसी आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, मनीष तिवारी, रंजीत सिंह सोनू, रामकृपाल जायसवाल, अजय नाथ जायसवाल, आदि उपस्थित रहे। सचिव आकाश केसरवानी ने आये हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने