फॉर्म AIS, 26AS, GST रिटर्न से मिलान में समय लगता है , अवधि को बढ़ाई जाए- सीए सुजीत अग्रहरि

जौनपुर। जनपद के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट सुजीत अग्रहरी एक इंटरव्यू में शारदा प्रवाह से बात चीत । सीए साहब अनेक सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं जिसमें वर्तमान में आप रोटरी के अध्यक्ष एवं जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष है। सीए सुजीत जी से बातचीत के दौरान आपने कहा सभी तरह के अपडेशन के बाद नॉन ऑडिट क्लाइंट का रिटर्न भरने में लगभग एक माह का समय मिलता है, रिटर्न की संख्या अधिक होती है, फॉर्म AIS, 26AS, GST रिटर्न से मिलान में समय लगता है, एक तरह से मिनी ऑडिट ही करनी पड़ती है, ड्यू डेट को टैक्स पेयर की कैटेगरी जैसे सैलरी इनकम, व्यवसाय से इनकम, अन्य स्रोतों से आय के अनुसार अलग अलग रखना चाहिए, ताकि एक समय पर ही सभी प्रकार के आयकर रिटर्न भरने का लोड प्रोफेशनल पर न पड़े, वित्त मंत्रालय को रिटर्न ड्यू डेट कम से कम 15 दिन बढ़ा देनी चाहिए जिससे जनता पर अनावश्यक पेनाल्टी का बोझ न पड़े।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने