शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
जौनपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल, निराला नगर में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जौनपुर जनपद से जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर, जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने बैठक में जनपद जौनपुर की समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाते हुए सहभागिता किया पूरे उत्तर प्रदेश के 80 जिले से आए हुए सभी प्रतिनिधियों ने व्यापारियों की महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा किया सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं में, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के व्यापक सुधार की आवश्यकता व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन व सैंपल के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार, दूसरी समस्या में ऑनलाइन व्यापार से आ रही समस्याओं को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी होगी, जीएसटी विभाग द्वारा भेजी जा रही नोटिस व इससे संबंधित अन्य समस्याओं का निदान पर चर्चा किया गया। 9 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार हुई इस कार्यक्रम में पूरे भारत के सभी जनपद से व्यापारी पदाधिकारी पहुंचेंगे, साथ में अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा किया गया,
बैठक के तत्पश्चात निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित व्यापारी बंधुओं को प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ के साथ प्रदेश चेयरमैन मयूर जैन प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे, युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी, मंसू गुप्ता,नितिन जायसवाल तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सम्मानित किया, बैठक की समाप्ति पर सरस्वती विद्या मंदिर की निराला नगर मुख्य शाखा के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
व्यापार-उद्योग
Jaunpur
Trade
Trade Board
uttar pradesh

