शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
जौनपुर। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संस्कार भारती द्वारा नटराज पूजनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष डॉ ज्योति दास द्वारा की गयी एवं मुख्य अथिति महामंत्री (काशी प्रान्त) सुजीत श्रीवास्तव जी के सानिध्य में हुआ। इस कार्यक्रम मे कला गुरु कवि श्री अशोक कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज प्रतापगंज, कला गुरु डॉ जयराम पंचम प्रकाश मालिक (प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक) तथा चित्रकला गुरु डॉ नवीन विश्वकर्मा का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ ज्योति दास एवं मुख्य अथिति श्री सुजीत श्रीवास्तव ने गुरु की महत्ता तथा गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का सफल संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत मे महामंत्री अमित गुप्ता ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे राजकमल, डॉ नरेंद्र पाठक, रविकांत जायसवाल (कलाविद), राजेश किशोर, बालकृष्ण, अरुण केशरी, मनीष अस्थना, आशीष श्रीवास्तव तथा अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Sanskar Bharti Jaunpur


