शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित जिले की अग्रणी अंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई द्वारा करगिल विजय दिवस के अवसर पर लाइन बाजार स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित रक्त बैंक में वृहद रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी रक्तदान शिविर में कुल 26 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। शिविर का संचालन रोटरी ब्लड डोनेशन चेयरमेन रो० डॉक्टर ए ए जाफरी जी की निगरानी में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल भी रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन हेतु मौजूद था। संस्था अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि जी ने कहा कि आज के समय रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की जरूरत है जरूरत की सापेक्षता में अभी भी रक्तदान करने वाले लोग बहुत कम है इसमें हम सभी को आगे आ कर योगदान करना होगा व अपने साथ साथ औरों को भी प्रेरित करना होगा। पूर्वध्यक्ष पी एच एफ़ रो के के मिश्र ने उपस्थित लोगो को बताया कि आपके द्वारा दिये गए 1 यूनिट रक्त से तीन जन्दगीयो को बचाया जा सकता है अतः इस महादान का हिस्सा अवश्य बने। कार्यक्रम संयोजक रो.आशीष गुप्ता जी ने पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया व उन्हें रोटरी द्वारा प्रत्येक वर्ष करगिल दिवस के अवसर पर संचालित किए जा रहे रक्तदान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी द्वारा इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष 15 से 20 यूनिट रक्तदान अवश्य किया जाता है।
पूर्व अध्यक्ष रविकांत जी ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु पिछले कुछ दिनों से संस्था द्वारा जागरूकता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर पोल बोर्ड्स व सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान की अपील की जा रही थी जिसके फलस्वरूप कुछ लोगो द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान भी किया गया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट अध्यक्ष शेखर गुप्ता जी व उनके सहयोगी कुलदीप जी समेत अन्य लोगो ने भी रक्तदान किया। अंत मे संस्था के उपाध्यक्ष शिवांशु जी एवं एलेक्ट अध्यक्ष श्याम वर्मा द्वारा आये हुए सभी सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर रो० कपिल गुप्ता, अमित, रो मिथिलेश गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, अजय सिंह, बाबा बरफानी के राजेश यादव, कुलदीप योगी, शेखर गुप्ता, रो कृष्ण कुमार मिश्र, रो रविकांत जायसवाल, आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Blood Donation
India
Jaunpur
kargil vijay diwas
Rotary
Rotary International District 3120

