जौनपुर। सेवा क्षेत्र में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर ने रक्त जांच एवं फैटी लीवर का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया। यह शिविर वर्ष पर्यन्त चलाया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ रासमण्डल स्थित टण्डन डायग्नोस्टिक सेंटर में किया गया। कार्यक्रम संयोजक व संस्था के डायरेक्टर डिजीस प्रिवेंशन एंड ट्रीटमेंट रोटेरियन डाक्टर शुधांश टंडन जी ने फैटी लीवर को स्वस्थ रखने के उपाय बताया। डा. टंडन ने बताया कि प्रत्येक शनिवार एच बी, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, शुगर की जांच प्रति टेस्ट 10 रुपया शुल्क के साथ की जायेगी। इन जांचों के अतिरिक्त वर्षभर 1 जुलाई 2023 से लेकर 30 जून 2024 तक चलेगा। प्रत्येक रविवार प्रातः 8 से 10 तक फैटी लीवर का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष सुजीत अग्रहरी जी ने यह घोषणा किया की डाक्टर टंडन जी के सहयोग से लगभग 1000 कार्ड जारी किया जायेगा, कार्ड धारक मरीज 50% डिस्काउंट के साथ सभी उपलब्ध टेस्ट करवा सकेगा। संस्था सचिव रो विवेक सेठी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रो अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडे, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, रो. डाक्टर बृजेश कुमार, पूर्व सचिव रो मनीष चंद्रा, प्रेसिडेंट इलेक्ट रो श्याम वर्मा, रो जनुअल आबादीन, रो राजीव साहू इत्यादि उपस्थि रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Jaunpur
Rotary
Rotary International District 3120
uttar pradesh