जौनपुर । समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा मंगलवार को विजयादशमी एवं मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मेला में नगर के गल्ला मंडी चौराहा स्थित बैंकर्स प्लाजा पर मेलार्थियों के सहायतार्थ एक निरूशुल्क प्राथमिक चिकित्सा का शिविर लगाया गया! सांयकाल नौ बजे से रात्रि एक बजे तक चले इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने फीता काट कर किया! शिविर में उपस्थित डा०डीण्सीण्मौर्या ने मेले में भ्रमण कर रहे अनेकों जरूरतमंद महिलाओंए पुरुषोंएव बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया! सभी सहयोगियों के प्रति आभार संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने व्यक्त किया! इस अवसर पर राजेश किशोर श्रीवास्तवए अजयनाथ जायसवालए संजीव साहूएविभा गुप्ताए रेनू बैंकरएसैण्मुस्तफा हुसैनए राकेश साहूए ज्ञानेंद्र साहूए राजेन्द्र स्वर्णकारए आनन्द साहूए प्रदीप प्रधानएराज केशरीए विष्णु सहायए दिलीप सिंहए प्रदीप सिंहए विनय बरौतियाए गौरव श्रीवास्तव नीरज शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे!
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Lions Club jaunpur

