जौनपुर । पंडित जी के ऐतिहासिक भरत मिलाप के शुभ अवसर पर जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा नगर के चहारसू चौराहा पर एक कैम्प रात्रि दस बजे से प्रातः काल चार बजे तक लगाया गया! इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मेले में आईं हुई सभी लागों व चौकियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक एक थाली भेंट कराया गया साथ ही भरत मिलाप कमेटी का सहयोग करते हुए एसोसिएशन द्वारा नगर के कोतवाली चौराहा,हरलाल का रोड़ से लेकर शाही पुल तक मेगा लाइटिंग की सजावट भी कराया गया! इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने कहा राम जी एवं भरत जी के चरित्र व आदर्शों को आत्मसात कर हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं! सभी सहयोगियों के प्रति आभार एसोसिएशन के महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने व्यक्त किया!इस मौके पर सुनील सेठ, कृष्ण कुमार सेठ, विनोद कुमार सेठ, संजय गुप्ता एडवोकेट, राजकुमार सेठ कल्लू,प्रभू सेठ, सन्नी वर्मा, शिवेन्द्र सेठ, शिवम् सेठ इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे!
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Sarafa Association
