मीरा अग्रहरि बनी सत्र 2024 जेसीआई जौनपुर चेतन की अध्यक्ष

मीरा अग्रहरि बनी जेसीआई जौनपुर चेतन की नई अध्यक्षवंशिका सिंह बनी सचिव एवं मीना गुप्ता को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

जौनपुर। जेसीआई चेतना (महिला शाखा ) में नगर के एक होटल में सत्र 2024 के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष  का चयन किया। इसके पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संस्था संस्थापक एफजी एफ मेघना रस्तोगी ,पूर्व अध्यक्ष एचजीएफ नीतू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एचजीएफ चारू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एचजीएफ कल्पना केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष एचजीएफ मधु गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष एचजीएफ रीता कश्यप, आईपीपी व जोन कोऑर्डिनेटर निर्वाचन अधिकारी जेएफएम अभिलाष श्रीवास्तव व वर्तमान अध्यक्ष सोनी जायसवाल की उपस्थिति में संस्था के सभी सदस्यों के समक्ष संपन्न हुई। सत्र 2024 के लिए एचजीएफ मीरा अग्रहरि को अध्यक्ष वंशिका सिंह को सचिव व मीना गुप्ता को  कोषाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। इस पद के लिए सभी पदाधिकारी तथा सभी सदस्यों ने उपरोक्त पदाधिकारी का स्वागत किया तथा चयनित अध्यक्ष मीरा अग्रहरि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमारी फाउंडर प्रेसिडेंट  ने जो जेसीआई चेतना नामक वृक्ष लगाया है तथा पूर्व अध्यक्षों ने इस वृक्ष  को सींच कर बड़ा किया है इस वृक्ष को मैं संभालूंगी तथा इसे ऊंचाई पर लेकर जाऊंगी।
 कार्यक्रम में अंजू पाठक ,डॉली गुप्ता ,ममता गुप्ता, रिचा गुप्ता, संगीता सेठ ,अंजू जैसवाल, शारदा गुप्ता ,अनीता गुप्ता, रजनी साहू, ममता कश्यप, उर्वशी सिंह  ,गायत्री जैस्वाल, प्रियंका श्रीवास्तव ,पूजा श्रीवास्तव ,शिवानी चौरसिया सहित अन्य महिलाओं के साथ साथ मीडिया से ज्ञान चंद्र गुप्ता, देवेंद्र खरे,दीपक श्रीवास्तव, शशीकांत मौर्य उपस्थित रहे

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने