जौनपुर । समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के उपलक्ष्य में आज नगर के चाचकपुर स्थित मलिन बस्ती में दो सौ इक्यावन पैकेट भोजन का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि संस्था इस अति पावन अवसर पर अपनी खुशियों को इन सभी के बीच भोजन वितरण कर साझा कर रही रही है। कार्यक्रम संयोजक आनन्द साहू ने कहा यह अति पावन अवसर हम सबको बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर ला.राजेश किशोर ला.अभिताश गुप्ता ला.अभिषेक बैंकर ला.अजय सोनकर ला.बालकृष्ण साहू ला.विष्णु गौड़ ला.विक्रम चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
lion club
