लायंस क्लब जौनपुर"रॉयल" द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भोजन वितरण


जौनपुर । समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के उपलक्ष्य में आज नगर के चाचकपुर स्थित मलिन बस्ती में दो सौ इक्यावन पैकेट भोजन का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि संस्था इस अति पावन अवसर पर अपनी खुशियों को इन सभी के बीच भोजन वितरण कर साझा कर रही रही है। कार्यक्रम संयोजक आनन्द साहू ने कहा यह अति‌ पावन अवसर हम सबको बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर ला.राजेश किशोर ला.अभिताश गुप्ता ला.अभिषेक बैंकर ला.अजय सोनकर ला.बालकृष्ण साहू ला.विष्णु गौड़ ला.विक्रम चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने