लायंस क्लब राॅयल का नववर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन्न


जौनपुर । लायंस इन्टरनेशनल की जनपद शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा आंग्ल नववर्ष 2024 के स्वागत हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक उपवन में बड़े ही शानदार तरीके से किया गया! बड़ी तादाद में लायंस सदस्यों ने सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में परिवार के साथ छोटी से छोटी ख़ुशी व आनन्द बांटने का कोई भी मौका संस्था गंवाना नहीं चाहती इस तरह के कार्यक्रम से बेहतर स्वास्थ्य और आपसी भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है! इस अवसर पर अनेक प्रकार के गेम्स, नृत्य, संगीत, प्रश्नोत्तरी इत्यादि के कार्यक्रम बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के बीच करा कर पूरे माहौल को खुशनुमा बनाया गया । विजेताओं और उपविजेताओं को त्वरित गिफ्ट, उपहार प्रदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया! कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुप्ता,मनोज साहू,अजय सोनकर,ज्ञानेंद्र साहू, संजय जायसवाल,रहे सभी का स्वागत सचिव रसाल बरनवाल ने कार्यक्रम का अति सुंदर संचालन अभिताष गुप्ता एवं दीपशिखा चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया! इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सन्तोष मिश्रा, विष्णु  सहाय,मधुसूदन बैंकर, संजीव साहू,संतोष अग्रहरि, राजेश किशोर श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरि, विष्णु गौड़, राजेन्द्र स्वर्णकार,ऋषि श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, अभिषेक बैंकर, राकेश साहू, संजय वर्मा, अभिषेक जायसवाल,गौरव मिगंलानी, आदेश सेठ,इशांत साहू, योगेश साहू,विनोद अग्रहरि प्रदीप प्रधान,वैभव प्रधान,विक्रम चौरसिया,राज केशरी,अभिषेक जायसवाल,अजय मोदनवाल अजय नाथ जायसवाल, अंबिका गुप्ता,आनंद साहू, रवि गुप्ता,नवीन साहू, राजकुमार कश्यप,रवि शर्मा, गोपाल साहू,रौनक गुप्ता,रूपेश कसौधन,संदीप सेठी, यस बैंकर,बालकृष्ण साहू,सहित अनेक सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने