भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने विधानसभा प्रभारी एव विधानसभा संयोजक की घोषणा की


जौनपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जौनपुर ने विधानसभा प्रभारी एव विधानसभा संयोजक की घोषणा की। जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि बदलापुर से रामसिंह मौर्य, शाहगंज से रविश चन्द्र पाण्डेय, जौनपुर सदर से नागेश्वर देव पाण्डेय, मल्हनी से प्रभात श्रीवास्तव और मुगराबादशाहपुर से अरविन्द विश्वकर्मा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया और बदलापुर से डॉ० हरसू प्रसाद पाठक, शाहगंज से जितेन्द्र सिंह, जौनपुर सदर से सरदार जसविन्दर सिंह, मल्हनी से प्रबुद्ध दूबे और मुगराबादशाहपुर से पंकज सिंह को विधानसभा संयोजक बनाया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने नव नियुक्त विधानसभा प्रभारी एव विधानसभा संयोजक को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा में भले ही अभी वक्त है लेकिन आप लोग संगठन की तैयारियों को गति और धार देने में जुट जाए और नरेंद्र मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को निचले स्तर तक तेजी से पहुंचाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करे। परिवारवाद-भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर कांग्रेस और विपक्षी इंडि गठबंधन की नकारात्मक नीतियों पर मजबूती से प्रहार करे और विधानसभा वार भाजपा के मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करे।


शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने