बी.एड.एवं एम.एड. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के बी.एड. प्रथम  एवं तृतीय  सेमेस्टर तथा एम. एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का  मूल्यांकन  विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाला साहेब देवरस मूल्यांकन केंद्र पर सम्पन हुआ ।
शिक्षा संकाय के डीन एवं मूल्यांकन समन्वयक  प्रोफेसर अजय कुमार दुबे  ने अवगत कराया कि विभिन्न महाविद्यालयों के आंतरिक और वाह्य प्राध्यापकों ने 18 मार्च से प्रारंभ हुए केंद्रीय मूल्यांकन में सहभागिता करते हुए  बी.एड. और एम.एड. की उत्तर पुस्तिकाओं का सुचिता पूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण  वातावरण में मूल्यांकन कार्य  संपन्न किया।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने