जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग की प्रशिक्षण कार्यशाला चलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी रिचा गुप्ता ने कहा पब्लिक स्पीकिंग एक कला है जिसे विकसित किया जा सकता है। पब्लिक स्पीकिंग में आवाज बहुत अहम भूमिका निभाती है।अच्छी बात यह है कि अगर आपकी आवाज इतनी प्रभावित नहीं है तो इसे लगातार प्रैक्टिस से बेहतर बनाया जा सकता है। जेसीआई की राष्ट्रीय प्रशिक्षण के जेसी शालिनी बर्मन ने कहा बोलते समय पिच का इस्तेमाल बखूबी करें आवाज को मध्यम रखें जल्दबाजी न करें तथा शब्दों में स्पष्ट रखें साथ ही आपको जिस विषय पर बोलना है उसे विषय पर आपकी पर्याप्त जानकारी ही आपके बोलने के डर को कम करता है। कार्यक्रम निदेशक जेसी योगेश साहू ने कहा प्रशिक्षण से सदस्यों को पब्लिक स्पीकिंग के नए आयाम मिले जो कि भविष्य में हमारे लिए मार्गदर्शन सिद्ध होंगे। सचिव विनय साहू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा हम सभी दिए गए निर्देशों का पालन करने की कोशिश करेंगे कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अमित पांडे, साधना सिंह, रानी मिश्रा पूर्णिमा उपाध्याय, देवव्रत उपाध्याय, प्रदीप सेठ, संगीता सेठ, श्याम जी, शालिनी, रमन, प्रियंका पांडे, विकल्प शुक्ला, राजीव साहू, प्रदीप उपाध्याय, बबीता उपाध्याय, हर्षित अग्रहरि, हसन अब्बास, रितेश साहू आदि उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
JCI JAUNPUR classic