जौनपुर।सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित अंतराष्ट्रीय संस्था की जौनपुर इकाई रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा स्वावलम्बन को बढ़ावा देने हेतु दो महिलाओ को सिलाई बुनाई हेतु प्रशिक्षित कर उन्हें सिलाई मशीन प्रदान किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता जी ने संबोधित करते हुए बताया की इस वितरण का उद्देश्य कम आय वाले परिवार को जीविका के साधन प्रदान कर उनकी आय को बढ़ाना है। रोटरी संस्था प्रति वर्ष इस प्रकार के प्रोजेक्ट करती है जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा हो सके। पूर्व अध्यक्ष रो अमित पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना की और यह भी बताया की यह प्रोजेक्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 से प्राप्त अनुदान के माध्यम से हो रहा है। पूर्व अध्यक्ष रवि कांत जायसवाल और चयनित अध्यक्ष रो श्याम वर्मा ने लाभार्थियों से बात करके उनको प्रेरित किया की वह भी अन्य लोगो को प्रशिक्षण दे ताकि उनको भी आय का स्तर सुधारने में मदद मिल सके। इस अवसर पर रोटेरियन आशीष गुप्ता जी ने आगे इस प्रकार के स्वावलम्बन से जुड़े हुए अन्य कार्यक्रमो के बारे में जानकारी प्रदत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सी ए सूजीत अग्रहरि जी ने की के अंत में सचिव रो विवेक सेठी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Rotary
Rotary club Jaunpur
Rotary District
Sewing Machine