जौनपुर । कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाली अग्रणी संस्था संस्कार भारती द्वारा नव संवत्सर 2081 की पूर्व संध्या पर नववर्ष उत्सव का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा (अयोध्या रामलला मूर्ति के चित्रकार व विभाग अध्यक्ष ललित कला विभाग काशी विद्यापीठ वाराणसी) कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर क्षितिज शर्मा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, श्रीमती सुचारिता गुप्ता प्रांत उपाध्यक्ष श्री सुजीत कुमार प्रांत महामंत्री, श्री रविंद्र नाथ संरक्षक व डॉ ज्योति दास अध्यक्ष संस्कार भारती जौनपुर द्वारा भगवान नटराज व मां सरस्वती पर पुष्पर्चन कर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विदुषी सुचरिता गुप्ता प्रख्यात उप शास्त्रीय गायिका, स्थानीय कलाकार श्रीमती कुसुम लता तबले पर संगत पंडित सूर्य प्रकाश मिश्रा बल्ला गुरु व नाल पर श्री अमरजीत ने बखूबी, हारमोनियम पर श्री प्रदीप जिद्दी वह तबले पर श्री अवधेश यादव ने संगत किया।झारखंड राज्य से आए श्री सृष्टिधर महतोऔर साथी कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य महिषासुर मर्दिनी की अद्भुत प्रस्तुति। मथुरा से आए श्री गोविंद तिवारी वह साथी कलाकारों द्वारा श्री राधा कृष्ण महारास, मयूर नृत्य व ब्रज की फूलों की होली की मनोहारी प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव श्रीमती मनोरमा मौर्य अध्यक्ष, पालिका परिषद जौनपुर, विमल सेठ ने कलाकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सभी ने इस भव्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। श्री कृपा शंकर सिंह, श्री ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा, श्री दिलीप सिंह ने कलाकारों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ऋषि श्रीवास्तव व डॉक्टर ज्योति दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया महामंत्री अमित गुप्ता अंशु ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ रामसूरत मौर्य प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, डॉक्टर अभय प्रताप सिंह, श्रीमती प्रभावती पाल पूर्व एमएलसी, श्री दिनेश टंडन डॉक्टर सुभाष सिंह जिला संघचालक, श्री धर्मवीर जी नगर संघ चालक ,श्री रजत जी जिला प्रचारक, डॉक्टर सुभाष सिंह प्रधानाचार्य बीआरपी श्रीमती विमला सिंह, डॉक्टर ब्रहमेश शुक्ला, श्री संतोष सिंह श्री प्रदीप सिंह रिंकू, श्री अमित गुप्ता, रविकान्त जायसवाल (कलाविद) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सर्वश्री अमित गुप्ता अंशु, मनीष अस्थाना राजकमल, राजेश किशोर, बालकृष्ण साहू,अरुण केसरी सुप्रतीक, आशीष श्रीवास्तव, विष्णु गौड़, ज्योति श्रीवास्तव व अनुज का सराहनीय योगदान रहा।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Art and Literature
dance mahishasura mardini
Holi of flowers
Jaunpur
NEWS
Peacock dance
Sanskar Bharti
