सीहीपुर में दबंगों द्वारा दलितों का रास्ता रोक कर, मौके पर गये लेखपाल को गाली देकर भगाया


जौनपुर । सीहीपुर में दबंगों द्वारा दलितों का रास्ता रोका गया। वह रास्ता जिससे उनके गरीब बच्चे जुनियर हाईस्कूल में पढ़ने जाते हैं। सामने चुनाव है चुनाव में उसी रास्ते से आधी आबादी उसी जूनियर हाई स्कूल मे वोट देने जाते है। जिस पर दबंगों द्वारा पक्का मकान बनाकर रास्ता रोकने की गुस्ताखी कर रहे है। वह एक बार और प्रयास किये थे तो उस समय के SDM सदर नागपाल अपनी टीम के साथ गये थे और उसको बंजर जमीन ( खाता संख्या 314 ) बताकर उस रास्ते को खोलवाये थे। परन्तु आज वह फिर उसी रास्ते को बंद कर रहे है जिसको SDM सदर द्वारा खोलवाया गया था।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने