प्रदीप सिंह चुने गए लायंस क्लब क्षितिज के नए अध्यक्ष



◆ लायन प्रदीप सिंह अध्यक्ष को लायन अजीत सोनकर को सचिव व दीपक साहू को कोषाध्यक्ष चुना गया

जैानुपर। लायंस क्लब क्षितिज की बैठक नगर के एक होटल में अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लायन प्रदीप सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए लायन अतुल सिंह ने प्रस्तावित किया। जिस पर सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी सहमति प्रदान की तत्पश्चात लायन प्रदीप सिंह ने अपनी स्वीकृति प्रदान किया एवं सभी के प्रति  कृतज्ञता व्यक्त  करते हुए सभी से वर्ष भर सहयोग के लिए अपील किया तत्पश्चात अपने सहयोगी के रूप में लायन अजीत सोनकर को सचिव एवं लायन दीपक साहू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा की नई टीम नई सोच के साथ सबको लेकर आगे बढ़ेगी जिससे संस्था का नाम व सम्मान और बढ़ेगा। चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय एवं दिलीप सिंह ने नई टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर विनय बरौतिया, संजय बैंकर ,सर्वेश जायसवाल, हसन अब्बास, सुनील कनौजिया, डॉ सतीश मौर्य, दिलीप जायसवाल, देवेंद्र सिंह पिंकू, संजय गुप्ता, कौशल त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, संजय जायसवाल, राम अचल मौर्य इत्यादि लोगों ने नई टीम का संपूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सह सचिव हाफिज शाह ने किया एवं अंत में आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने