मधुसूदन बैंकर निर्विरोधल ायंस क्लब जौनपुर राॅयल के अध्यक्ष चुने गए

जौनपुर। लायंस क्लब इन्टरनेशनल की जनपद शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल का सत्र 2024-25 की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ इस सम्बन्ध में संस्था की एक आम सभा सोमवार की शाम ओलन्दगंज स्थित एक होटल में संस्था अध्यक्ष लायन अजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ जिसमें  नये सत्र के अध्यक्ष हेतु लायन मधुसूदन बैंकर के नाम को लायन अभिताष गुप्ता ने प्रस्तावित किया जिसका अनुमोदन लायन अमित गुप्ता लायन डा.विष्णू गौड़ ने किया तत्पश्चात सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ अपनी सहमति व्यक्त किया इसके उपरांत निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वर्ष भर सभी से सहयोग की अपेक्षा की साथ ही अपने सहयोगी के रूप में सचिव के लिए लायन अजय सोनकर व कोषाध्यक्ष के लिए पुनः लायन राजेश किशोर श्रीवास्तव का नाम सदन में रक्खा जिस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया ! संस्थापक अध्यक्ष/निर्वाचन अधिकारी लायन अजय गुप्ता ने नई टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कमेटी अपने अनुभव व सोच से सभी को साथ लेकर संस्था को गौरवान्वित महसूस कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी ऐसा हमें विश्वास है! उपस्थित सदस्यों ने सभी नव चयनित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर सभी का उत्साहवर्धन किया! कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष द्वितीय ला.अभिताष गुप्ता ने एवं उपाध्यक्ष प्रथम ला.संजीव साहू ने सभी का स्वागत किया सचिव ला.रसाल बरनवाल ने  सभी के प्रति आभार व्यक्त किया!
    इस अवसर पर लायन राज केशरी, राजेन्द्र स्वर्णकार, राजेश अग्रहरि, प्रदीप प्रधान, सन्तोष अग्रहरि, आदेश सेठ, ऋषि श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल,विनय साहू, अजय नाथ जायसवाल, विनोद अग्रहरि,अभिषेक बैंकर, रवि शर्मा, रवि अग्रहरि,वैभव प्रधान, शशि गुप्ता, राकेश साहू, राजकुमार कश्यप, गोपाल जी साहू, गौरव मिंगलानी, योगेश साहू,ईशांक गुप्ता, संदीप सेठी इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे!

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने