सी ए सुजीत कुमार अग्रहरी- सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन जौनपुर
जौनपुर। आयकर दाताओं संख्या की और आय कर संग्रहण राशि लगातार बढ़ती जा रही है। करदाता मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग और निवेश भी खूब कर रहे है। वर्तमान समय में 31 जुलाई तक बिना ऑडिट वाले सभी आय कर दाताओं का रिटर्न सही जानकारी के साथ भरना मुश्किल कार्य है। समय समय पर वेबसाइट भी काम करना बंद कर देता है, आयकर विभाग को वेतन से आय के लिए आयकर रिटर्न की ड्यू डेट 31 जुलाई एवम बिना ऑडिट वाले व्यवसाय की रिटर्न की ड्यू डेट 31 अगस्त करनी चाहिए जिससे वेब साइट पर एक साथ भार न बढ़ने पाए और टैक्स प्रोफेशनल को भी कार्य करने में सहूलियत हो।
