अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
जौनपुर। चाइनीज मांझे से हो रही लगातार दुर्घटनाओं और हाल ही में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत को लेकर समाजसेवी संस्था मुरली फाउंडेशन जौनपुर ने छात्रों के बीच जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान शहरी सीमा के निजी व सरकारी विद्यालयों में एक माह तक लगातार चलाया जाएगा, जिसमें बच्चों और शिक्षकों को चाइनीज मांझा न प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी तथा उन्हें अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुरली फाउंडेशन जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि चाइनीज मांझे से हुई घटनाओं ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोग मिलकर इसके खिलाफ सार्थक प्रयास करें। यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इस अभियान का हिस्सा बने और चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में योगदान दे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते हुए दुकानदार की सूचना देकर उसे पकड़वाता है, तो संस्था की ओर से उसे 1000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस जागरूकता अभियान की शुरुआत शकर मंडी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल से की गई। विद्यालय के प्रबंधक श्री मनीष चंद्रा ने मुरली फाउंडेशन के इस अभियान का खुले दिल से स्वागत किया और संस्था के सदस्यों को विद्यालय परिसर में आमंत्रित कर सम्मानित किया। संस्था के पीआरओ श्री योगेश साहू द्वारा 350 से अधिक बच्चों को चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री के.के. मिश्र एवं डॉ. बृजेश कनौजिया ने जनपद की सभी समाजसेवी संस्थाओं से इस मुद्दे पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील की। वहीं संस्था सदस्य श्री संजय जायसवाल, अतुल जायसवाल और अनिल मौर्य ने अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी ली। अंत में संस्था सचिव अजय सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और स्वयं भी चाइनीज मांझा का प्रयोग न करने की शपथ ली।
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Breaking News
Chinese kite string
JAUNPUR News in Hindi
