रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा नवजात शिशु को मच्छरदानी एवं महिलाओ को पौष्टिक आहार वितरण


जौनपुर। विश्व की एक मात्र मानव सेवा में सदैव अग्रणी रोटरी इंटरनेशनल द्वारा जुलाई महीना ‘‘मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य’’ कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करता है। रोटरी कमज़ोर माताओं और बच्चों को उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। क्योंकि अनुमान है कि पाँच वर्ष से कम आयु के 5.9 मिलियन बच्चे हर साल कुपोषण, अपर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल और खराब स्वच्छता के कारण मर जाते हैं। इन सभी को रोकने एवं बचाव हेतु प्रसार रत रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा महिला जिला अस्पताल में वात्सल्य के नाम से कार्यक्रम किया।

रोटरी क्लब से सभी मेम्बर रोटेरियन नवजात शिशु को संचारी रोगों से बचाव हेतु मच्छरदानी वितरण किया। वही महिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में गर्भवती व मां बनने के बाद की महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण किया। रोटरी के इस कार्यक्रम में बच्चे के विकास में ना आएगी बाधा, सुपोषित और सुरक्षित जब होंगी माता लोगन के तहत कार्य किया। कार्यक्रम में 50 गर्भवती महिलाओं और 50 नवजात शिशु को सामग्री बाटी गई। यह कार्यक्रम डॉक्टर क्षितिज शर्मा एवं रोटरी अध्यक्ष श्याम वर्मा के निर्देशन में हुआ। रोटरी अध्यक्ष श्याम वर्मा जी ने वितरण करते समय वार्ड में उपस्थित महिलाओं को जच्चा बच्चा से संबंधित दिया दिशा निर्देश। सेंट जेवियर्स के चेयरमैन मनीष चंद्रा जी ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं को समझाया।

सीएमएस डॉक्टर एम के गुप्ता जी ने रोटरी के इस कार्य को प्राथमिकता दिया। डॉक्टर एम के गुप्ता जी ने रोटरी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया और रोटरी की प्रशंसा किया। जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं फार्मासिस्ट ने रोटरी क्लब द्वारा वात्सल्य पोटली एवं नो नवजात हेतु मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम को पूरा पूरा सहयोग किया। क्लब सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी  रोटरी मित्रों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरि, पूर्व अध्यक्षों में क्रमशः रविकांत जायसवाल, अमित पांडे, कृष्ण कुमार मिश्रा के के, अनिल गुप्ता, निर्वतमान सचिन विवेक सेठी संजय जायसवाल, आशीष गुप्ता, दुर्गेश तिवारी उपस्थित हुए।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने