जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिकरारा ब्लॉक पर 36 मरीज़ों को अध्यक्ष रो श्याम कुमार वर्मा के नेतृत्व में पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन मनीष गुप्ता ने कहा कि टीवी के उन्मूलन में दवाइयां के साथ रोगियों को प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता का आहार लेना आवश्यक है। अध्यक्ष श्याम वर्मा बताया की दवाइयां पर भी ध्यान रखना जरूरी है और समय से नियमित रूप से लेना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि टीवी का समय से और सही तरीके से इलाज किया जाए तो शत प्रतिशत रूप से मरीज से मुक्त हो सकता है। इस मौके पर संस्था के संरक्षक व पॉल हैरिस फाउंडेशन डोनर श्याम बहादुर सिंह जी ने रोटरी क्लब जौनपुर के द्वारा किए गए अन्य कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिकरारा के डॉक्टर पटेल जी ने आए टीवी मरीजों को समय-समय पर दवाइयां लेने और पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जीने को कहा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाना है और यह तभी मुमकिन है जब मरीज़ नियमित रूप से बिना नागा किए अपनी दवाई और पौष्टिक आहार लेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने सिकरारा के सभी ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को टीबी को लेकर जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब द्वारा प्रति वर्ष किए कार्य पर प्रकाश डाला। रो अनिल गुप्त ने बताया कि रोटरी क्लब लगभग हर वर्ष जौनपुर प्रशासन के द्वारा चयनित टीबी सक्रिय मरीजों को नियमित सम्पर्क कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम चला रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष रो सुजीत अग्रहरि ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से अपील किया है कि व ज्यादा से ज्यादा टी.बी मुक्त भारत अभियान से जुड़ कर जन सेवा के कार्यक्रम में भागीदार बनें। कार्यक्रम में रो श्याम बहादुर सिंह, रो कृष्ण कुमार मिश्र, रो अनिल गुप्ता, रो सुजीत अग्रहरि, रो विवेक सेठी, रो संजय जायसवाल, रो मिथिलेश अग्रहरि, रो रविकांत जायसवाल , रो शिवांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
National Tuberculosis Eradication Programme
Rotary club Jaunpur