जौनपुर । संस्कार भारती जौनपुर इकाई द्वारा आयोजित 35वा बाल गोकुलम कार्यक्रम श्री राधा कृष्ण रूप सज़्ज़ा प्रतियोगिता सद्धार्थ उपवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ स्मिता श्रीवास्तव, संरक्षक श्री रविंद्र नाथ, प्रांतीय महामंत्री श्री सुजीत जी,संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास एवं जिला मंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री राजकमल जी एवं संस्थापक सदस्य श्री संजय अग्रहरी द्वारा भगवान नटराज, श्रीराधाकृष्ण व माँ सरस्वती की अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। सभी सदस्यों द्वारा ध्येय गीत का गान किया गया। डॉ ज्योति दास जी द्वारा अथितियों का स्वागत किया गया। स्वर्णिमा अग्रहरि द्वारा स्वागत गीत सुस्वागतम पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्तुति श्रीवास्तव द्वारा श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम तीन वर्गों मे आयोजित था, लल्ला वर्ग, श्री कृष्ण वर्ग, श्री राधा वर्ग। कार्यक्रम मे कुल 101 बच्चों ने प्रतिभाग किया। लल्ला वर्ग में प्रथम राघव सेठ, द्वितीय वंशिका आर्य, तृतीय स्थान अरिकेत श्रीवास्तव, श्री राधा वर्ग मे प्रथम वानी आर्य, द्वितीय दिव्यांशी सिंह, तृतीय स्थान भाव्या गुप्ता तथा श्री कृष्ण वर्ग में प्रथम आदित्री वर्मा, द्वितीय मनन सेठ, तृतीय स्थान कृष्णा तिवारी ने प्राप्त किया। सभी बच्चों को मंच पर बैठाकर सामूहिक आरती उतारी गई। कार्यक्रम मे श्री श्याम मोहन अग्रवाल,प्रदीप सिंह,अध्यक्ष (सहकार भारती), अनिल गुप्ता जी, मंगल देव जी, मनीष गुप्ता जी, दिलीप जायसवाल जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम मे संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव, डॉ नरेंद्र पाठक, मनीष अस्थाना (सह कोषाध्यक्ष ),आलोक रंजन सिन्हा, राजेश किशोर, अरुण केशरी, बालकृष्ण, आशीष श्रीवास्तव, मयंक नारायण, आशीष गुप्ता, सुप्रतीक, राज केशरी जी, मनीष सेठ, अजय जायसवाल, अभिताश एवं अतुल सिंह जी उपस्थित रहें। मंच सज्जा मे ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, सोनम अग्रहरी, अनीता गौड, ज्योति, साक्षी, ज्योति पाठक उपस्थित रही। निर्णायक मंडल मे श्री रविकांत जायसवाल, सुषमा गुप्ता एवं मंजू देवी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ऋषि श्रीवास्तव एवं श्री विष्णु गौड़ ने किया। कार्यक्रम का अंत में संयोजक श्री आकाश सेठ एवं श्री जय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन वन्दे मातरम गान से हुआ।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Bala Gokulam
Jaunpur
Sanskar Bharti
Shri Radha Krishna Competition
