जेसीआई जौनपुर संस्था समाज को जागरूक करता है-एसपी सिटी अरविंद वर्मा


पहले हेलमेट फिर चाभी-जेसीआई जौनपुर

जौनपुर जेसीआई जौनपुर द्वारा यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया। यातायात जागरूकता का कार्यक्रम निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने वाजिदपुर तिराहा पर किया। संस्थाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेसीआई संस्था का कार्य सराहनीय है संस्था समाज को नशा उन्मूलन तथा यातायात सुरक्षा जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण विषय पर जागरूक करने का काम करती है। विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जी.डी. शुक्ला ने कहां की संस्था द्वारा निःशुल्क हेलमेट बांटने का मतलब हेलमेट की आवश्यकता को बताना है। सज्जन नागरिकों को पहले हेलमेट लेने के बाद ही अपनी गाड़ी की चाभी उठानी चाहिए। जेसीआई संस्था द्वारा 29 जरूरतमंदों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल और निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी को हेलमेट का प्रयोग करने का निवेदन किया, कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, संजय गुप्ता, डा. संदीप पाण्डेय, सप्ताह चेयरमैन अंजनी प्रजापति, को-चौयरमैन ताहिर कादरी सोनू, हफिज शाह, प्रदीप सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजकुमार जायसवाल, सचिव अजयनाथ, सौरभ बरनवाल, संयोजक रजत जायसवाल, संतोष अग्रहरि,मनीष तिवारी,  सतीश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सप्ताह चेयरमैन अंजनी प्रजापति ने किया अतिथियों का आभार संयोजक राजकुमार जायसवाल ने व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने