चार्टर सदस्य व एम.जे.एफ. सदस्य हुए सम्मानित


लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 40वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। चार्टर सदस्यों ने केक काट कर समारोह का शुभारंभ किया। अध्यक्ष संजय केडिया ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। संस्थापक सदस्य अरूण त्रिपाठी व सुरेश चन्द्र गुप्ता, को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रीति गुप्ता ने चार्टर सर्टिफिकेट पढ़ते हुए सभी संस्थापक सदस्यों का परिचय कराया। 
इस अवसर पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर मे सेवा के उद्देश्य से 1985 में 35 सदस्यो के साथ लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई थी। जो निरन्तर बेहतर  सेवा कार्य करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग महत्वपूर्ण पहचान बनाये हुए हैं, तथा जनपद की अग्रणी संस्था के रुप में जानी जाती है। इस अवसर पर लायन्स इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मेल्विन जोन्स फेलो एमजेएफ की उपाधी प्राप्त सदस्यों दिनेश टंडन, डा क्षितिज शर्मा, अशोक मौर्य, डा अजीत कपूर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपीचंद साहू, शत्रुध्न मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, डा वी एस उपाध्याय, सैय्यद मो. मुस्तफा, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, माया टंडन, आर पी सिंह, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, अश्वनी बैंकर, डा मदन मोहन वर्मा को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह्  प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा जीएटी एरिया लीडर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सेवा कार्य करने व दान करने की आदत बनाये, क्योंकि दान करने वाला श्रेष्ठ होता है और दान करने से बहुत पुन्य मिलता है। पूर्व अध्यक्ष नपपा दिनेश टंडन ने कहा कि ये गर्व की बात है कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन में कुल 35 सदस्य MJF सदस्य है, जिनमें डा क्षितिज शर्मा 12 बार व अशोक मौर्य दो बार पीएमजेएफ है। आगे उन्होंने बताया कि ये क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत मण्डल का पहला माडल क्लब है। अन्त मे संयोजक संदीप गुप्ता, लखन श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, संजीव मौर्य ने आभार व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर गीता गुप्ता, पुष्पा श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, सोना बैंकर, संगीता गुप्ता, नरेश सेठ, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, नीरज शाह, योगेश साहू, सुशील अग्रहरि, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, रविन्द्र कालरा, उर्मिला सिंह, रविन्द्र कौर, डा प्रकाशनी अग्रहरि आदि उपस्थित रहे

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने