बी.आर.पी. इण्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में जनपदस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


जौनपुर। प्रतिष्ठित बी.आर.पी. इण्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में स्व. कृपाशंकर श्रीवास्तव स्मृति जनपदस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय यातायात निरीक्षक श्री जीडी शुक्ला जी (टी.आई.) ने प्रतियोगिता के विषय “आत्मनिर्भर भारत” के बारे में बच्चों से अपने विचार साझा किए और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों के अंदर अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त माध्यम होती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रविकांत जायसवाल जी, कलाविद रहे। उन्होंने बच्चों को चित्रकला की बारीकियों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवींद्र अस्थाना जी ने की। कार्यक्रम में श्री हरिशचन्द्र श्रीवास्तव (प्रबंधक), बीव आरव पीव इन्टर कॉलेज, ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर हुए अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दिलीप श्रीवास्तव, (प्रबंधक) मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इन्टर कॉलेज, श्री अंशु श्रीवास्तव एवं श्री राजन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सबका सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में श्री पंचलाल राम, श्री प्रकाश यादव, श्री सोम वर्मा, श्री सत्य प्रकाश सरोज, श्री शुभम तिवारी, श्रीमती सीमा राज, श्रीमती शिवानी तिवारी, आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने