जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है जबकि यहां के कप्तान का कार्य देख रहे डॉ अजय पाल शर्मा को प्रयागराज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भेजा गया है। जौनपुर के नये कप्तान डॉ. कौस्तुभ बिहार के रहने वाले हैं। सन 2015 में पुलिस सेवा में भर्ती हुये डॉ. कौस्तुभ 2015 बैच के आईपीएस है और यूपी के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जौनपुर के इन एसपी महराजगंज में भी एसपी रह चुके हैं। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। बिहार के रहने वाले 2015 बैच के आईपीएस डॉ. कौस्तुभ की पहली तैनाती वाराणसी में हुई और वहां उन्होंने अंडर ट्रेनी कार्य किया। उसके बाद उन्होंने नोएडा में एएसपी के पद पर कार्य किया। जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी पद पर उनकी तैनाती रही। उनका कार्यकाल गोरखपुर में करीब डेढ़ वर्ष का रहा। फिर शासन ने उनकी तैनाती एसपी के पद पर संतकबीरनगर में किया था। महराजगंज जिले में बतौर एसपी उनकी पहली तैनाती है।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
Dr. Kaustubh
IPS
Jaunpur
Superintendent of Police
Utter Pradesh
