प्रादेशिक सदस्य संगठन के लिए मार्गदर्शक हैं-दिनेश टंडन


व्यापार मंडल की नई कमेटी व्यापारियों का शोषण नहीं होने देगी- राधेरमण जायसवाल

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल की 2024 से 2027 तक कार्य करने वाली नगर कमेटी की परिचय सम्मेलन अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में सुत्तहटी चौराहा स्थित बैंकर प्लाजा के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया, अध्यक्ष राधेरमण ने सभी संरक्षक के साथ अतिथि और व्यापारी बंधुओ का स्वागत करते हुए कहा कि नगर उद्योग व्यापार मंडल की नए कमेटी व्यापारियों का शोषण किसी भी हालत में नहीं होने देंगे । कार्यक्रम में प्रदेश के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र के साथ व्यापारी परिचय पत्र भी वितरित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि जहां जरूरत होगी।  जिला कमेटी वहां उपस्थित मिलेगा तथा प्रादेशिक सदस्य संगठन के लिए एक मार्गदर्शक का काम करते हैं जिससे प्रदेश नेतृत्व को व्यापारी हित की लड़ाई में सर्वसम्मति बनाने में सहायता मिलती है,कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू के द्वारा ईशवंदना का पाठ किया गया,तत्पश्चात सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,सम्मेलन में उपस्थित जिला संरक्षक राजदेव यादव, छबूलाल सोनकर, जगदीश चंद्र गाढ़ा, नन्हेंलाल वर्मा, श्याम चंद्र अग्रहरी, अनिल जायसवाल हरि ओम ने उपस्थित पदाधिकारी के साथ सभी व्यापारियों को एकजुट रहने का संबोधन किया और एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहने के लिए कहा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री नगर मनोज साहू एवं मुन्नालाल अग्रहरि, यशवंत साहू, अनिल वर्मा, अरविंद जायसवाल कार्यक्रम संयोजक विमल भोजवाल और समाजसेवी अरविंद बैंकर का विशेष सहयोग रहा, सम्मेलन में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, ओम प्रकाश जायसवाल, अमर जौहरी, संदीप वर्मा,रामकुमार साहू, संतोष मौर्य,रोशी सोनकर,निरंजन वर्मा,लोकेश साहू,हफिज शाह,रंजीत सिंह, विजय गुप्ता,नीरज श्रीवास्तव,शरद साहू,अमित निगम,गुलजारी लाल साहू,शशांक जायसवाल,शुभम गुप्ता,पारस नाथ गुप्ता,संतोष सिंथालिया,डॉ संदीप पांडे, विजय अग्रहरी,आशीष गुप्ता,शत्रुघ्न सेठ, जमाल भाई राम आसरे,पवन साहू,हसन अब्बास,राजेश गुप्ता, सुजीत शुक्ला, आनंद यादव,संदीप सेठी,रविंदर सेठ,विवेक गुप्ता, मंगल सेठ,विवेक सेठी,राजेश जावा,सतीश अग्रहरि,विजय जायसवाल,अभिषेक सेठ, अमितोष गुप्ता,संतोष सेठ, शिवशंकर जायसवाल,रंजीत अग्रहरि,राहुल अग्रहरि, सतीश यादव, अनिल जायसवाल, डी.के. अग्रहरि, रमेश जायसवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सुन्दर संचालन युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने किया । उपस्थित सभी अतिथियों और पदाधिकारी का आभार संयोजक/वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल भोजवाल ने व्यक्त किया।

शारदा प्रवाह

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी मे.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने