जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर की बैठक में सत्र 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। बैठक में विवेक प्रताप सेठी को सर्वसम्मति से रोटरी क्लब जौनपुर का अध्यक्ष, डा. बृजेश कनौजिया को सचिव और राजीव साहू को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नए पदाधिकारियों को क्लब के सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं।
पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने क्लब के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन है, जो मानवता की सेवा, शांति और सद्भावना के प्रचार-प्रसार में लगा है। प्रत्येक वर्ष नए अध्यक्ष का चयन किया जाता है और जुलाई माह से नए सत्र की शुरुआत ऐतिहासिक रूप से मनाई जाती है। रोटरी क्लब जौनपुर की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरि ने की, जबकि क्लब की साधारण सभा की बैठक का आयोजन वर्तमान अध्यक्ष श्याम वर्मा और सचिव शिवांशू श्रीवास्तव ने किया।
विवेक प्रताप सेठी ने अपने चुनाव पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, "रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 का यह सबसे महत्वपूर्ण क्लब जौनपुर का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गर्व की बात है। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस क्लब की गरिमा को बनाए रखते हुए, समाज सेवा और समरसता में नए मानक स्थापित करूं। मैं पूरी निष्ठा से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और अपने साथियों डा. बृजेश कनौजिया और राजीव साहू के साथ रोटरी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाऊंगा। इस बैठक में रोटेरियन कृष्ण कुमार मिश्र, सीए सुजीत अग्रहरी, डा. बृजेश कनौजिया, विशाल गुप्ता, संजय जायसवाल, पंकज जायसवाल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
Election
Jaunpur News
Rotary club Jaunpur
