जौनपुर। चैत्र नवरात्रि: श्री माँ शारदा शक्तिपीठ, मैहर मंदिर में चौत्र नवरात्रि का पवित्र पर्व पूजा पाठ को विधि विधान के साथ कलश स्थापना किया। नवरात्रि के प्रथम एवं द्वितीय दिन श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में माँ शारदा के दर्शन किया।
पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व बेहतर इंतजाम से नवरात्रि के दोनोें दिवसों पर बिना किसी परेशानी के भक्तों ने माता का दर्शन किया। मैहर मंदिर में सुरक्षा का जायजा लेने जौनपुर के एसपी का आगमन हुआ। प्रबंधक व ट्रस्टी रविकान्त जायसवाल ने माता का चुनरी भेट कर स्वागत किया।
श्रद्धालुओं व भक्तों ने माता के सम्मुख खड़े होकर बड़े आकार का डमरू बजाया। मंदिर डमरू की आवाज से गुंजमान होगया।
इस साल चौत्र नवरात्रि के दौरान द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन है जिस कारण नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिनों की होगी।
अंतिम दिन, उत्सव का समापन राम नवमी उत्सव के साथ होता है, जो भगवान राम के जन्म का प्रतीक है। चौत्र नवरात्रि चौत्र महीने के पहले दिन आती है, जो हिंदू चंद्र नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।
चौत्र नवरात्रि में 9 दिनों के 9 मंत्र
ॐ शैलपुत्र्यै नमः
ॐ ब्रह्मचारिण्यै नमः
ॐ चंद्रघंटायै नमः
ॐ कूष्माण्डायै नमः
ॐ स्कंदमातायै नमः
ॐ कात्यायन्यै नमः
ॐ कालरात्र्यै नमः
ॐ महागौरिये नमः
ॐ सिद्धिदात्र्यै नमः
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News
उत्तर प्रदेश News in Hindi
maiher


