खेल महाकुंभ’ का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना है - डा0 गोरखनाथ पटेल
जौनपुर 07 मार्च, 2025 (सू0वि0)- ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने में अवसर प्रदान करने के उददेश्य से खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में मुडैला, शाहगंज के खेल मैदान में तहसील स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने फीता काट कर किया और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ से छात्रों में अनुशासन, सामूहिकता और सहनशीलता जैसे गुणों को विकसित किया जाएगा और जिला स्तर के खिलाड़ियों को पहचानने तथा मार्गदर्शन देने का अवसर मिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ’खेल महाकुंभ’ छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन को छात्रों के आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देने के रूप में सराहा।
खेल महाकुंभ’ का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करना है। खण्ड विकास अधिकारी पियूष त्रिपाठी ने इस आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ, युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित व प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई हैं। इसके पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने सभी का स्वागत किया। आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने व्यक्त किया। पूर्व मे आयोजित ब्लाक स्तर पर खुटहन, सुईथाकला व शाहगंज की विजेता टीमों ने इस तहसील स्तरीय खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमे खोखो बालक व बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, सुईथाकला द्वितीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग मे शाहगंज प्रथम, खुटहन द्वितीय रहे। कबड्डी बालिका वर्ग मे शाहगंज प्रथम, सुईथाकला द्वितीय। इसीप्रकार दौड़ सौ मीटर बालक वर्ग मे आदित्य गुप्ता सुईथाकला प्रथम, दिवाकर यादव खुटहन द्वितीय, बालिका वर्ग मे प्रियांशु शाहगंज प्रथम, शिवानी गौतम सुइथाकला द्वितीय। दो सौ मीटर बालक वर्ग मे आदित्य गुप्ता सुईथाकला प्रथम, कुलदीप शाहगंज द्वितीय व बालिका वर्ग मे प्रियांशु शाहगंज प्रथम, प्रिया पाल सुईथाकला द्वितीय, रही।
वालीबाल बालक वर्ग मे सुईथाकला प्रथम, शाहगंज द्वितीय। वालीबाल बालिका वर्ग मे सुईथाकला प्रथम, शाहगंज द्वितीय। शाटपुट बालिका प्रतियोगिता में ज्योति सुईथाकला प्रथम, आकांक्षा राजभर शाहगंज द्वितीय। बालक वर्ग नितेश शाहगंज प्रथम, अमित मौर्य सुईथाकला द्वितीय रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग मे शादान सुईथाकला प्रथम, नितेश शाहगंज द्वितीय, व बालिका वर्ग मे लक्ष्मी शाहगंज प्रथम, तारा सुईथाकला द्वितीय रहे। तहसील स्तर के विजेता खिलाड़ी 9 मार्च को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग करेगे। प्रतियोगिता रेफरी अरूणेश यादव व निर्णायक मंडल में शैलेंद्र सिह, सुभाषचंद्र तिवारी, वीरेंद्र यादव, शिव प्रकाश प्रजापति, सुरेश मौर्य,राजेश निषाद, राम चन्द्र बिन्द रहे। संचालन सै0 मो0 मुस्तफा व अशोक सोनकर ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खुटहन विपुल उपाध्याय, राष्ट्रीय शैक्षिक ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राकेश यादव, प्रधान मुडैला संतोष कुमार सोनकर, नोडल अशोक कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, पंकज सिंह, मनबहाल, अशोक कुमार सोनकर, रूपेश सिंह, सुरेश मौर्य, बुद्धिराम सहित अन्य शिक्षक व छात्र खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS, UTTAR PRADESH, SHARDA PRAVAH, INDIA
उत्तर प्रदेश Latest News
उत्तर प्रदेश News
खेल महाकुंभ
Jaunpur
Jaunpur News
NEWS
Sports Maha Kumbh


